गांधी शताब्दी स्मारक इंटर कॉलिज, कैली (मेरठ)
Affiliated to the Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad
विद्यालय का परिचय
विद्यालय का नाम – गांधी शताब्दी स्मारक इंटर कॉलिज, कैली (मेरठ)
विद्यालय कोड– 1065
विद्यालय का युडायस कोड – 09070301305
विद्यालय की ईमेल आईडी – gssickaili69@gmail.com
राजकीय/ अनुशासकीय वित्तपोषित/वित्तविहीन – वित्तविहीन
बालक/बालिका/सहशिक्षा – सहशिक्षा
मिडियम (हिंदी/अंग्रेजी) – हिंदी
मान्यता का वर्ष – कक्षा 10-1995, कक्षा 12-1998
1. विद्यालय के मुख्य द्वार पर खेल के मैदान, विद्यालय के भवन की फ़ोटो– संलग्न है
2. विद्यालय का पता – ग्राम व डाक–कैली, ब्लॉक–खरख़ौदा, जनपद–मेरठ, पिन -245206, ब्लॉक– खरख़ौदा, तहसील–मेरठ, ग्रामीण/शहरी– ग्रामीण
3. विद्यालय का स्थापना दिवस – 2 अक्टूबर, 1969
4. विद्यालय के संस्थापक – श्री रघुनंदन लाल शर्मा
5. विद्यालय के संस्थापक के विषय में संक्षिप्त लेख –
श्री रघुनंदन लाल शर्मा, जो ग्राम कैली के ही निवासी थे तथा जनता इंटर कॉलिज (मेरठ) में प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत थे। उन्होंने ग्रामवासियों के सहयोग से पांच गावों की सीमा पर मेरठ से हापुड़ वाली मुख्य सड़क पर शुरुआत में जूनियर हाई स्कूल की स्थापना वर्ष 1969 में शुरू की थी। उनका उद्देश्य आस–पास के गांवों के छात्र–छात्राओं के लिए शैक्षिक, सामाजिक, आर्थिक, शारीरिक विकास करना था जो वर्तमान में पूरा हो रहा है।
6. किस तिथि से प्रबंधक/ प्रबंध संचालक का काम कर रहे हैं – 20.01.2020
7. विद्यालय के प्रबंधक/प्रबंध संचालक का नाम – श्री सुनील कुमार, जो प्रधानाचार्य– राजकीय इंटर कॉलिज, मेरठ हैं।
पता : प्रधानाचार्य, राजकीय इण्टर कॉलिज, मेरठ।
मोबाइल नंबर – 9808151466
8. विद्यालय के प्रबंधक का संदेश व उनके द्वारा किये गए विशेष कार्य :
वर्तमान में विद्यालय इण्टरमीडिएट स्तर पर मानविकी वर्ग में मान्यता प्राप्त है। उनका उद्देश्य विद्यालय में कॉमर्स व विज्ञान वर्ग की मान्यता लेना है। इन्हें अनुशासन प्रिय है। वर्तमान में इनके नियंत्रण में विद्यालय की पढ़ाई अच्छी चल रही है। छात्रों की संख्या भी बढ़ी है। इन्होंने विद्यालय में हर शिक्षण कक्ष में दो पंखे लगावाये। सी.सी.टी.वी कैमरे हर कक्ष में लगवाए हैं, विद्यालय में जो भी कमी दिखाई देती है, उसे पूरा करते हैं।
9. विद्यालय के प्रधानाचार्य का नाम – श्री विपिन कुमार त्यागी
10. किस तिथि से प्रधानाचार्य के रूप में कार्य कर रहे हैं – 01.04.2019






